कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में पुलिस मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही है। मथुरा पुलिस ने दुबई से आए फोन कॉल पर तत्काल पीड़ित की मदद की है। इस पर दुबई में बैठे शख्स ने ट्वीट कर पुलिस की प्रशंसा की और आभार जताया।
दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) से 31 मार्च को गजेंद्र चतुर्वेदी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मथुरा के सीयूजी नंबर पर फोन किया। गजेंद्र चतुर्वेदी ने एसएसपी को बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी का प्रसव होना है। लॉकडाउन के कारण ले जाने में दिक्कत हो रही है।
इस पर एसएसपी ने तत्काल एंबुलेंस का इंतजाम कराकर शहर के कोतवाली रोड पर चौबियापाड़ा में रहने वाले उनके छोटे भाई के घर भेजा। गजेंद्र चतुर्वेदी के छोटे भाई की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर महिला ने बेटे को जन्म दिया।