बल्केश्वर स्थित शिवपुरी कॉलोनी में व्यापारी अमित गुप्ता के घर में कालाबाजारी के लिए सैनिटाइजर का स्टाक रखा गया था। बृहस्पतिवार शाम को औषधि निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत ने छापा मारा। घर से 1800 लीटर सैनिटाइजर बरामद हुआ। यह डिब्बों में भरा हुआ था। इस डिब्बों को सील कर दिया गया।
अमित गुप्ता पुत्र नंद किशोर गुप्ता की फव्वारा में फर्म है। जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि फर्म मालिक ने घर में सैनिटाइजर का स्टाक किया है। एएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत है। इसे कालाबाजारी के लिए घर में रखा जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने औषधि निरीक्षक जुनाब अली के साथ छापा मारा। अमित गुप्ता के घर पर कार्टन में 60 एमएल और 100 एमएल के डिब्बों में तकरीबन 1800 लीटर सैनिटाइजर रखा था। 60 एमएल की कीमत 82 रुपये और 100 एमएल की कीमत 138 रुपये लिखी थी। यह माल गोदाम में नहीं रखा गया था। घर में रखने के लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। इस पर कार्रवाई की जा रही है।