लॉकडाउन खुलने से पहले शुरू हुआ ऑनलाइन आरक्षण, ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची

यात्री ट्रेनों का संचालन 24 मार्च से बंद है। 14 अप्रैल तक रेलवे स्टेशनों पर भी पीआरएस बुकिंग खिड़कियां भी बंद रहेंगी। ऐसे में लोग आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं। 15 अप्रैल से ही ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाएगा।


तमिलनाडु एक्सप्रेस में थर्ड एसी में वेटिंग शुरू हो गई है। कर्नाटक, तेलगांना एक्सप्रेस, निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्लीपर में जगह नहीं बची है। जो लोग बाहरी जिलों व राज्यों में फंसे हुए हैं, उन्होंने 15 अप्रैल के लिए बुकिंग कराई हैं। ऐसे भी लोग हैं, जोकि लॉकडाउन से ऊबकर घूमने-फिरने के लिए जा रहे हैं। 

रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की टिकट की बुकिंग और रिफंड की वापसी का काम 15 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर लोग 15 अप्रैल को संचालित ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग करा रहे हैं। 15 अप्रैल से ही ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो चला है।