आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा को शासन के अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया है। इस बीच बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के एक लेटरहेड और कुलसचिव के हस्ताक्षर से एक पत्र वायरल हुआ।
इस पर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को स्थगित किए जाने और बची हुई परीक्षाएं कराए बिना छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण किए जाने का निर्णय लिए जाने की बात लिखी गई है। कुलसचिव ने वायरल पत्र को आधारहीन और अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया है।
वायरल पत्र में दिया गया है कि इस वर्ष की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र बिना किसी परीक्षा के उत्तीर्ण हो जाएंगे। तीसरे और चतुर्थ वर्षों के छात्रों को अब तक हुई परीक्षाओं और गत वर्षों के अकादमिक रिकार्ड के आधार पर पास किया जाएगा।